​27 फरवरी को होगी REET की परीक्षा, 16 दिसंबर से आवेदन शुरू, लास्ट डेट 15 जनवरी

जयपुर

राजस्थान शिक्षक पात्रता परीक्षा का इंतजार खत्म हो गया है और 27 फरवरी 2025 को परीक्षा आयोजित होगी। माध्यमिक शिक्षा बोर्ड ने बुधवार को परीक्षा की डेट का ऐलान करते हुए बताया कि 16 दिसंबर से आवेदन प्रकिया शुरू होगी और लास्ट डेट 15 जनवरी 2025 है।

बोर्ड सचिव ने बताया- परीक्षा की वैलिडिटी पहले की तरह ही लाइफटाइम रहेगी। इस बार ओएमआर शीट में 5 ऑप्शन मिलेंगे और हर सवाल का जवाब देना जरूरी। खाली छोड़ने पर नंबर कटेंगे।

आवेदशन शुल्क-रीट लेवल वन और टू के लिए अलग-अलग अप्लाई करना होगा। एक के लिए 550 रुपए शुल्क दोनों के लिए 750 रुपए शुल्क लगेगा।

43 दिन बाद होगा एग्जाम 16 दिसंबर से आवेदन की प्रक्रिया शुरू होगी, जो 15 जनवरी अंतिम तिथि है। आवेदन करने की लास्ट डेट से एग्जाम डेट में 43 दिन का समय है इस बार तैयारी के लिए सबसे कम समय दिया गया है।

चार की जगह पांच ऑप्शन
इस बार चार की जगह ओएमआर शीट में पांच ऑप्शन है। हर सवाल का जवाब देना जरूरी है नहीं तो नंबर काटे जा सकते है। 10 फीसदी से अधिक सवालों के जवाब में 5 विकल्प में से एक भी नहीं चुना तो अयोग्य घोषित किया जाएगा।

2 पारी में एग्जाम
दो लेवल के लिए अलग-अलग पारी में एग्जाम होगा। पहली पारी में सुबह 10 से दोपहर 12:30 बजे तक, दूसरी पारी में दोपहर ढाई से शाम 5 बजे तक।