राजस्थान-बीकानेर के पीबीएम अस्पताल के शौचालय की पट्टियां गिरीं

बीकानेर.

संभाग के सबसे बड़े पीबीएम अस्पताल में सी वार्ड के सामने बने शौचालय की पटिट्टयां अचानक से भरभराकर गिर गईं। गनीमत रही कि कुछ दिन पहले ही अस्पताल प्रशासन ने इस शौचालय को असुरक्षित घोषित कर बंद कर दिया था, जिससे कोई बड़ा हादसा नहीं हुआ। हादसे की सूचना मिलने पर उप अधीक्षक गौरीशंकर जोशी मौके पर पहुंचे।

पट्टियां गिरने से हुए जोरदार धमाके से एकबारगी पूरे वार्ड में अफरा-तफरी मच गई। धमाके की आवाज सुनकर मरीजों के परिजन व स्टाफ दौड़कर अस्पताल से बाहर निकल गए। अस्पताल में मौजूद कर्मचारियों ने उच्चाधिकारियों को सूचना दी। जानकारी के अनुसार इस शौचालय को बार-बार मरम्मत कराकर काम लिया जा रहा है। हालांकि गनीमत रही कि अस्पताल प्रशासन ने इस शौचालय को समय रहते बंद कर दिया नहीं तो कोई बड़ी जनहानि भी हो सकती थी।

Powered by the Tomorrow.io Weather API