राजस्थान-सिरोही में शादी में हुए हत्याकांड का के तीन आरोपी गिरफ्तार

सिरोही.

रोहिड़ा पुलिस ने पानीयाफली, वालोरिया में दो दिन पूर्व शादी समारोह में हुई हत्या की घटना का पर्दाफाश करते हुए तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है। पुलिस के अनुसार रोहिड़ा थानाधिकारी जितेन्द्र सिंह की अगुवाई में टीम ने पानीयाफली, वालोरिया, पुलिस थाना रोहिडा, जिला सिरोही निवासी भारमाराम पुत्र सोमाराम गमेती, करण कुमार पुत्र सोमाराम गमेती और रूपणीफली, माण्डवा, पुलिस थाना माण्डवा, जिला उदयपुर निवासी कालुराम पुत्र मीरखा गमेती को गिरफ्तार किया है।

गिरफ्तार आरोपियों से पूछताछ कर और जानकारियां जुटाई जा रही हैं। इस मामले में 8 जून 2024 को साडी, पुलिस थाना माण्डवा, जिला उदयपुर निवासी शंकरलाल पुत्र पाबुराम गमेती भील ने रिपोर्ट दर्ज करवाई थी कि 7 जून 2024 को दिन में करीब पांच बजे उसका पुत्र लसमाराम जो पानीया फली वालोरिया पुलिस थाना रोहिड़ा में एक शादी में आया हुआ था।

यहां पर शादी में नाचने की बात को लेकर आपस मे कहासुनी होने पर पानियाफली निवासी भारमाराम, करण और कालु ने मिलकर धारदार चाकू से पेट में वार कर हत्या कर दी थी। इस पर विभिन्न धाराओं में मामला दर्ज कर जांच शुरू की गई थी।