छत्तीसगढ़-बालोद में देवरानी के बच्चों से लड़ाई में दो मासूमों सहित जेठानी ने खाया जहर

बालोद.

छत्तीसगढ़ के बालोद जिले से दिल दहला देने वाली घटना सामने आ रही है जहां पर घरेलू विवाद के बाद एक मां ने अपने दो मासूम बच्चों के साथ कीटनाशक का सेवन कर लिया और आत्महत्या की कोशिश की गंभीर अवस्था में तीनों को अर्जुंदा स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया। जिसके बाद महिला की गंभीर अवस्था को देखते हुए उसे राजनांदगांव हायर सेंटर रेफर कर दिया गया है। वहीं दोनों बच्चों की स्थिति सामान्य बताई जा रही है पूरा मामला अर्जुंदा थाना क्षेत्र के ग्राम कुरदी का बताया जा रहा है।

बच्चों की लड़ाई बड़ों तक पहुंची और गुस्से में आकर जेठानी डुमेंश्वरी साहू ने कीटनाशक की दवाई खरीदकर लाई। फिर अपने दो मासूम बच्चे हिमांसी 4 वर्ष और जागेन्द्र 7 वर्ष को कीटनाशक दवाई पिला दी और खुद भी कीटनाशक पी लिया।

जांच में जुटी पुलिस
अर्जुंदा थाना प्रभारी प्रदीप सिंह कंवर ने बताया कि मामले में अस्पताल से मिली जानकारी के अनुसार सभी के बयान लिए जा रहे हैं और प्रारंभिक जांच शुरू कर दिया गया है पारिवारिक विवाद होने का कारण सामने आ रहा है, फिलहाल मासूम बच्चे और उसकी मां की स्थिति सामान्य होने के बाद भी जांच को आगे बढ़ाया जा सकेगा।

घरेलू विवाद था मामला
गांव के सरपंच संजय साहू ने बताया कि सामान्य घरेलू विवाद के कारण इस तरह का घटना घट गया उन्होंने कहा कि दो देवरानी जेठानी के बीच लड़ाई हुई और इस लड़ाई की शुरुआत दो बच्चों के साथ थी परंतु बच्चों की यह लड़ाई बड़ों में पहुंच गई उसके बाद जो उसकी देरानी थी वह खेत चली गई और उसकी जो जेठानी है उसमें दुकान जाकर कीटनाशक खरीद कर सेवन कर लिया और अपने बच्चों को भी पिला दिया समय रहते उन्हें अस्पताल ले जाया गया है उन्होंने कहा कि हम लगातार हायर सेंटर राजनांदगांव संपर्क में है अभी महिला की हालत सामान्य बताई जा रही है।

Recent Posts