शहडोल DM का आदेश जारी, नर्सरी से कक्षा 8 तक बंद रहेंगे स्कूल

शहडोल

 मध्य प्रदेश में इन दिनों मौसम का मिजाज बिगड़ा हुआ है. शहडोल जिले में भी हाड़ कंपाने वाली ठंड पड़ रही है. शीत लहर भी चल रही है, जिसकी वजह से लोगों का हाल बेहाल है. छोटे-छोटे बच्चे तो स्कूल जाने में परेशानियों का सामना कर ही रहे थे, जिसे देखते हुए अब शहडोल जिले में कक्षा नर्सरी से आठवीं तक के बच्चों की 2 दिन के लिए छुट्टी कर दी गई है.

स्कूलों में 2 दिन की छुट्टी

शहडोल जिले में कक्षा नर्सरी से कक्षा 8वीं तक के बच्चों की 2 दिन के लिए छुट्टी कर दी गई है. 15 जनवरी और 16 जनवरी 2 दिन के लिए अवकाश घोषित किया गया है.

जिला शिक्षा अधिकारी डॉ एम एल पाठक ने आदेश जारी किया है जो कलेक्टर द्वारा अनुमोदित है. जिसमें लिखा गया है कि "शीत ऋतु एवं तापमान में लगातार गिरावट के चलते जिले के समस्त शासकीय, अशासकीय, प्राथमिक एवं माध्यमिक शालाओं सीबीएसई, आईईएसई सहित कक्षा नर्सरी से आठवीं तक के छात्र छात्राओं की 15 जनवरी से 16 जनवरी तक अवकाश घोषित किया जाता है. इस दौरान समस्त शिक्षक नियमित समय पर विद्यालय में उपस्थित होकर अपने कार्यालयीन कार्य को संपादित करेंगे. मतलब साफ है कि बच्चों की छुट्टी कर दी गई है लेकिन शिक्षकों को स्कूल जाना होगा और अपने कार्य निरंतर करने होंगे."

पड़ रही कड़ाके की ठंड

बता दें की शहडोल जिले में भी मौसम का मिजाज बिगड़ा हुआ है और पिछले दो-तीन दिनों से तो कड़ाके की ठंड पड़ रही है. शीत लहर चल रही है, कोहरा गिर रहा है, ओस की बूंदें जमने की कगार पर हैं. लगातार तापमान गिर रहा है जिससे लोगों का हाल बेहाल है. ज्यादातर लोग अलाव के सामने ही नजर आ रहे हैं. इस कड़ाके की ठंड को देखते हुए यह फैसला लिया गया है.

Recent Posts