संघ द्वारा महाकुंभ प्रयागराज में चलाए जा रहे एकत्रीकरण एक थाली और थैला अभियान पर्यावरण संरक्षण …..

 खंडवा

महाकुंभ प्रयागराज में 2025 में खंडवा से 5000 थाली और 5 हजार थैले जाएगी. संघ द्वारा चलाए जा रहे है. एकत्रीकरण एक थाली और थैला अभियान पर्यावरण संरक्षण को देखते हुए. यह कदम उठाए जा रहा है. जिसके लिए खंडवा वासी आगे आ रहे. विमल खंडेलवाल ने बताया कि एक थाली एक थैला की शुरुवात 8 तारीख से शुरू की गई थी.

इसके तहत प्रति व्यक्ति से एक थाली और थैला संग्रहित करने का अनुरोध कर रहे हैं. 13 जनवरी 2025 को दुनिया के सबसे बड़े मेले यानी प्रयागराज महाकुंभ की शुरुआत हो जाएगी. 5 हजार करोड़ रुपए से ज्यादा का बजट है. 40 करोड़ से ज्यादा लोगों के आने का अनुमान है. ऐसे में वहां 40 टन कचरा इकठ्ठा होने का अनुमान है. इसी को देखते हुए अभियान की शुरुआत की गई है. इस अभियान में धार्मिक संस्था समाजिक संस्था स्वयंसेवी संस्था से अनुरोध किया गया है. वह इसमें बढ़-चढ़कर हिस्सा लें.

40 करोड़ से ज्यादा लोगों के आने का अनुमान
इसी को दृष्टिगत रखते हुए. हम प्रयागराज में 5000 थाली और 5000 थैले भेजने वाले है. वहां कम से कम कचरा इक्कठा हो. 13 जनवरी 2025 को दुनिया के सबसे बड़े मेले यानी प्रयागराज महाकुंभ की शुरुआत हो जाएगी. 5 हजार करोड़ रुपए से ज्यादा का बजट है. 40 करोड़ से ज्यादा लोगों के आने का अनुमान है. 10 से ज्यादा देशों के राष्ट्राध्यक्ष आएंगे। देश के राष्ट्रपति-प्रधानमंत्री से लेकर हर मंत्री इस महाकुंभ में शामिल होंगे. यहां 13 अखाड़ों के प्रमुख धर्मगुरु दो महीने तक मौजूद रहेंगे. दुनियाभर की मीडिया की इस पर नजर होगी. देशभर में हर जिले को राष्ट्रीय स्वयंसेवक सघ ने कहा है कि इसे हरित कुंभ बनाना है. इसलिए यह गतिविधि पर्यावरण संरक्षण गतिविधि चलाई जा रही है. हमारा यह प्रयास है. यह महाकुंभ पर्यावरण अनुकूल बने.

Recent Posts