राहुल गांधी ने अर्जुन पासी के मुद्दे पर सीएम योगी आदित्यनाथ को लिखा पत्र

लखनऊ

राहुल गांधी ने यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ को अर्जुन पासी के हत्यारों की जल्द गिरफ्तारी को लेकर पत्र लिखा है। इस पत्र को लेकर अमेठी सांसद केएल शर्मा, पार्टी के वरिष्ठ  नेता प्रमोद तिवारी और अराधना मिश्रा ने सीएम से मुलाकात की। प्रदेश प्रवक्ता मनीष हिंदवी ने बताया कि नेताओं ने सीएम ऑफिस पहुंचकर यह पत्र अपर मुख्य सचिव गृह दीपक कुमार को सौंपा।

मालूम हो कि रायबरेली के सलोन इलाके में 11 अगस्त को अर्जुन पासी की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। इस मामले के मुख्य आरोपी विशाल सिंह को अब तक गिरफ्तार नहीं किया जा सका है। राहुल गांधी बीते दिनों अर्जुन पासी के घर भी पहुंचे थे।

राहुल गांधी ने अपने पत्र में लिखा कि 2 सप्ताह बीत जाने के बावजूद गिरफ़्तारी न होने से पीड़ित दलित समाज में भय व्याप्त है। बीते दिनों पीड़ित परिवार से मिलने के बाद जिले डीएम और एसपी से भी  राहुल ने मुलाकात की थी।