एमपी में पतंग से कटी सांसों की ‘डोर’, धार में मासूम की दर्दनाक मौत; छिंदवाड़ा में तीन जख्मी

धार ,मध्य प्रदेश : मकर संक्रांति पर पतंग बाजी में चाइनीज मांझे के उपयोग से मध्‍य प्रदेश के धार में एक 7 साल के मासूम बच्‍चे की जान चली गई। वहीं, छिंदवाड़ा जिले में तीन लोग घायल हुए हैं। तीनों का चाइनीज मांझे से गला कट गया है।

मध्य प्रदेश के धार में प्रतिबंधित चायना डोर से गला कटने से एक सात साल के मासूम की मौत हो गई। घटना रविवार शाम की है। बच्‍चा अपने पिता के साथ बाइक से बाजार जा रहा था। वहीं, छिंदवाड़ा जिले में चाइनीज मांझे से तीन लोगों के गले कट गए। तीनों को इलाज के लिए अस्‍पताल ले जाया गया है।

दरअसल, धार के हटवाड़ा चौक में अपने पिता के साथ बाइक से जा रहे 7 साल के मासूम कनिष्क चौहान की चायना डोर से गला कटने से मौत हो गई। घटना के वक्त मासूम अपने पिता के साथ बाइक पर बैठकर बाजार जा रहा था तभी उसके गले का हिस्सा मांझे की चपेट में आ गया। उसके गले से खून निकलने लगा और वह जमीन पर गिर गया। गंभीर अवस्था में परिजन निजी अस्पताल लेकर पहुंचे वहां से उसे जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया, जहां डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया।

चाइनीज मांझे से तीन लोगों के गले कटे

छिंदवाड़ा शहर में खुलेआम मौत का चाइनीज मांजा बेचा जा रहा है जो लोगों के लिए जानलेवा साबित हो रहा है। रविवार को अलग-अलग हादसे में तीन लोगों के गले में चीनी मांजा फंस गया, जिसके कारण वे लहूलुहान हो गए।

पहला हादसा: पहला हादसा पटपडा मार्ग पर हुआ जहां एक बाइक में सवार मोंटू सूर्यवंशी, सौरभ तिरगाम बाइक से मानकादेही की तरफ जा रहे थे, तभी अचानक चाइनीज मांझा मोंटू सूर्यवंशी के गले में फंस गया, जैसे-तैसे उन्होंने इसे हटाने की कोशिश की तो उनके पीछे बैठा सौरभ तिरगाम भी इस मांझे की जद में आ गया और जख्मी हो गया। तत्काल स्थानीय ग्रामीणों की मदद से दोनों को जिला अस्पताल पहुंचाया गया जहां उनका इलाज जारी है मोंटू सूर्यवंशी को गहरी चोट आई है।

दूसरा हादसा: सोनाखार निवासी हरिप्रसाद धुर्वे शाम के वक्त छिंदवाड़ा से अपने घर सोना खार की तरफ लौट रहे थे, तभी सिवनी रोड के पास अचानक चाइनीज मांझा उनके गले में फंस गया, वह कुछ समझ पाते इससे पहले ही बाइक समेत है नीचे गिर गए। उनका गला बुरी तरह से जख्मी हो गया। स्थानीय लोगों की मदद से उन्हें भी अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

Recent Posts