अब जाकर खत्म हुई पुष्पा 2′ की शूटिंग, 5 दिसंबर को सिनेमाघरों में देगी दस्‍तक

मुंबई

अल्लू अर्जुन की 'पुष्पा 2: द रूल' की रिलीज को अब बस 8 दिन बचे हैं। यह फिल्‍म 5 दिसंबर 2024 को सिनेमाघरों में दस्‍तक देगी। तीन साल के लंबे इंतजार का इसी के साथ पुष्‍पराज के दीदार होने वाले हैं। दिलचस्‍प है कि तमाम ऊहापोह के बीच अब जाकर फिल्‍म की शूटिंग खत्‍म हुई है। सेट से आख‍िरी शॉट की तस्‍वीर सामने आ गई है। फिल्‍म की एडवांस बुकिंग की तारीख भी आ गई है। साथ ही एक और जानकारी ये है कि इसका रनटाइम रणबीर कपूर की 'एनिमल' से भी अध‍िक हो सकता है। यानी दर्शकों को थ‍िएटर में साढ़े तीन घंटे के करीब बैठना होगा।

सुकुमार के डायरेक्‍शन में बनी 'पुष्‍पा 2' का ट्रेलर रिलीज हो चुका है। फिल्‍म के तीन गाने दर्शकों के दिल और दिमाग पर छा चुके हैं। पुष्पराज की वापसी को लेकर रोमांच और उत्‍साह अपने चरम पर है। इस बढ़ रही उत्सुकता के बीच अल्लू अर्जुन ने मंगलवार देर शाम इंस्‍टाग्राम पर पोस्‍ट कर बताया है कि पांच साल की शूटिंग की यात्रा अब समाप्‍त हुई है।

'पुष्‍पा 2: द रूल' की एडवांस बुकिंग
साल की सबसे बड़ी फिल्म मानी जा रही 'पुष्पा 2: द रूल' की एडवांस बुकिंग की तारीख आ गई है। फिल्‍म के निर्माता माइथ्री मूवी मेकर्स ने बताया है कि 30 नवंबर से टिकटों की प्री-सेल्‍स बुकिंग शुरू हो जाएगी। फिल्‍म का बजट 400 करोड़ रुपये के आसपास है। मेकर्स को उम्‍मीद है कि उनकी यह फिल्‍म 1000 करोड़ क्‍लब का हिस्‍सा बनेगी। दूसरी ओर, बाजार के जानकार भी मान रहे हैं कि एडवांस बुकिंग में यह फिल्‍म नए रिकॉर्ड बना सकती है।

सबसे अध‍िक एडवांस बुकिंग वाली टॉप-5 फिल्‍में
देश में पहले दिन के लिए सबसे अध‍िक एडवांस बुकिंग के रिकॉर्ड की बात करें तो यह तमगा प्रभास की 'बाहुबली 2' के पास है। इस फिल्‍म के लिए 100 रुपये से अधिक की ग्रॉस एडवांस बुकिंग हुई थी। दूसरे नंबर पर यश की KGF 2 है, जिसके लिए 80 करोड़ रुपये से अध‍िक की एडवांस बुकिंग हुई थी। तीसरे नंबर पर राम चरण और जूनियर एनटीआर की RRR है, जिसके लिए 58 करोड़ रुपये से अध‍िक की एडवांस बुकिंग हुई थी।

सबसे अध‍िक एडवांस बुक‍िंग पाने वाली टॉप-5 भारतीय फ‍िल्‍में
1. बाहुबली 2 – 100+ करोड़ रुपये2. केजीएफ: चैप्‍टर 2 – 80+ करोड़ रुपये3. RRR – 58+ करोड़ रुपये4. कल्‍क‍ि 2898 AD – 51+ करोड़ रुपये5. सलार पार्ट 1 – 49 करोड़ रुपये

'पुष्‍पा 2' की रनटाइम
रिपोर्ट्स के मुताबिक, 'पुष्पा 2' देश की सबसे लंबी फिल्‍मों में से एक होने वाली है। चर्चा है कि इसका रनटाइम रणबीर कपूर की 'एनिमल' से भी अध‍िक हो सकता है। 'एनिमल' की लंबाई 3 घंटे 21 मिनट थी। रिपोर्ट्स बताते हैं कि अल्लू अर्जुन की 'पुष्‍पा 2' भी 3 घंटे 21 मिनट या फिर उससे अध‍िक लंबी हो सकती है। दरअसल, फिल्‍म की शूटिंग अभी खत्‍म हुई है, ऐसे में एडिटिंग का काम बचा हुआ है। फाइनल एडिट के बाद ही रनटाइम की आध‍िकारिक जानकारी सामने आएगी। समझा जा रहा है कि फिल्‍म का फाइनल कट 3 घंटे 21 मिनट से लेकर 3 मिनट 25 मिनट तक का हो सकता है। यदि ऐसा है तो इंटरवल मिलाकर दर्शकों को सिनेमाघरों में साढ़े तीन से अध‍िक समय तक बैठना पड़ सकता है।

Recent Posts