पड़ोसी ने घर में घुसकर किशोरी से की छेड़छाड़, जबरन खींचा फोटा, आरोपित गिरफ्तार

भोपाल
कोलार थाना इलाके में घर में घुसकर एक किशोरी के साथ अश्लील हरकत करने का मामला सामना आया है। पुलिस ने मनचले को हिरासत में ले लिया है। आरोपित बालिग है और वह किशोरी के पड़ोस में रहता है।

कोलार थाना पुलिस के मुताबिक क्षेत्र के एक गांव में रहने वाली 13 वर्षीय किशोरी ने शुक्रवार दोपहर में स्वजन के साथ थाने आकर शिकायत दर्ज कराई थी। किशोरी के माता-पिता मजदूरी करते हैं। वह रोज सुबह काम पर चले जाते हैं और देर शाम को लौटते हैं। पीड़िता ने अपनी शिकायत में बताया कि 26 अगस्त को वह अपनी बुआ के घर गई थी, जहां से वह शाम चार बजे वापस लौटी।

उसने जैसे ही घर के दरवाजे का ताला खोला, तभी पड़ोस में रहने वाला संजू ठाकुर उसे धक्का देते हुए घर के अंदर ले गया और अश्लील हरकत करते हुए उसकी फोटो खींच ली। उसके चीखने पर आरोपित भाग निकला था। डरी-सहमी किशोरी ने तीन-चार दिन तक माता-पिता को भी नहीं बता पाई। आखिरकार उसने मां को घटना के बारे में बताया। इसके बाद मां के साथ वह थाने पहुंची और शिकायत दर्ज कराई। पुलिस ने छेड़छाड़, पोक्सो एक्ट के तहत केस दर्ज कर 18 वर्षीय संजू को गिरफ्तार कर लिया है।