राज्य स्तरीय बैडमिंटन में डी.पी.आई. की श्रीमती नलिनी षिन्दे बनी चैम्पियन प्लेयर ऑफ टूर्नामेंट

सागर
10वीं स्कूल एज्यूकेषन डिपार्टमेंटल स्टेट स्पोटर््स सागर (म0प्र0) में दिनांक 26 से 30 जनवरी 2024 तक बैडमिंटन एवं टेबल टेनिस प्रतियोगिता आयोजित की गई थी। जिसमें 09 संभागों, जनजातिय कार्य विभाग एवं लोक षिक्षण संचालनालय के अधिकारी/कर्मचारियों की 11 टीमों ने सहभागिता की गई थी। इस प्रतियोगिता में लोक षिक्षण संचालनालय की श्रीमती नलिनी षिन्दे द्वारा बैडमिंटन महिला वर्ग के क्वाटर फाइनल में रीवा संभाग को हरा कर सेफीफाइनल में प्रवेष किया। सेफीफाइनल में मेजबान सागर संभाग से जीत कर फाइनल में जनजातीय कार्य विभाग से कढा मुकाबला कर बेंडमिंटन की चैम्पियन बनी एवं टेबल टेनिस प्रतियोगिता के महिला वर्ग में उपविजेता रही। श्रीमती षिन्दे को प्लेयर ऑफ टूर्नामेंट का खिताब से सम्मानित किया गया ।

उक्त उपलब्धि पर अनुभा श्रीवास्तव, आयुक्त, लोक षिक्षण म0प्र0, द्वारा शुभकामनाओं के साथ बधाई दी गई। इस अवसर पर श्री आलोक खरे, संयुक्त संचालक, लोक षिक्षण म0प्र0 , श्री राजेष यादव, व्रिकम अवार्डी, श्री आमिर अहमद, अर्न्तराष्ट्रीय हॉकी कोच, श्री शैलेष शुक्ला, उत्कृष्ट खिलाड़ी, श्रीमती घाण्टपाण्डे, उत्कृष्ट खिलाड़ी एवं श्री सियाराम नेगी उपस्थित रहे।

Recent Posts