आर्थिक तंगी से जूझ रहे जस्टिन बीबर

नई दिल्ली

पॉप आइकॉन जस्टिन बीबर की तगड़ी फैन फॉलोइंग है। भारत में भी उनके बेशुमार फैंस हैं। वो पिछले लंबे समय से बीमारी से जूझ रहे हैं, जिस वजह से उन्होंने अपने कई टूर भी कैंसिल कर दिए थे। लेकिन अब लेटेस्ट रिपोर्ट्स बता रही हैं कि वो खराब सेहत के बावजूद टूर शुरू करेंगे। इसकी वजह ये है कि वो आर्थिक तंगी से जूझ रहे हैं!

जस्टिन बीबर रामसे हंट सिंड्रोम से जूझ रहे हैं। इससे जस्टिन का आधा चेहरा पैरालाइज्ड हो गया था। वो एक साइड आंखों की पलकें तक नहीं झपका पा रहे थे। इस बीमारी के कारण सुनने में परेशानी होती है और चक्कर भी आते हैं। इससे ग्रस्त होने के बाद जस्टिन ने 2023 में अपने कई म्यूजिक टूर कैंसिल कर दिए थे, क्योंकि वो फोकस नहीं कर पा रहे थे। वो कई दिनों से इलाज करवा रहे हैं।

इनकम से ज्यादा हो गए हैं खर्चे!
रिपोर्ट्स बता रही हैं कि जस्टिन के खर्चे, उनकी इनकम से ज्यादा हो गए हैं। ऐसे में खराब हेल्थ के बावजूद उन्हें मजबूरन म्यूजिकल टूर करना पड़ेगा। एक सूत्र ने कहा, 'जस्टिन को इनकम बनाने के लिए टूर की जरूरत पड़ सकती है। उन्होंने 2021 के बाद से कोई नया म्यूजिक नहीं बनाया है। वो एक आलीशान जिंदगी जीते हैं। ऐसे में उनके खर्च करने की आदतों के कारण वो आर्थिक परेशानियों से जूझने की कगार पर हैं।'

मैनेजर ने किया था घालमेल!
एक सूत्र का कहना है कि जस्टिन अपने बैंक-बैलेंस की जांच किए बिना ही खुलकर खर्च करते हैं। इन सबके बीच जस्टिन अपने एक्स मैनेजर के खिलाफ कानूनी कार्रवाई करने पर विचार कर रहे हैं। जस्टिन ने मैनेजर पर 300 मिलियन डॉलर (25,35,11,34,330.00 रुपये) को मिसमैनेज करने का आरोप लगाया है।

जस्टिन और हेली की नेट वर्थ
इन सबके बीच जस्टिन और उनकी वाइफ हेली बीबर एक-दूसरे का सपोर्ट कर रहे हैं। दोनों का एक बेटा भी है, जिसके इर्द-गिर्द उनकी दुनिया बसती है। जस्टिन की नेटवर्थ की बात करें तो ये 4105 करोड़ रुपये है। उनकी बीवी के पास भी 1,69,00,54,200.00 रुपये की संपत्ति है।

Recent Posts