झारखण्ड-हजारीबाग में ट्रक की टक्कर से गश्ती वाहन में सवार एक पुलिस कर्मी की मौत और चार घायल

हजारीबाग.

झारखंड के हजारीबाग जिले में सोमवार को एक ट्रक के टक्कर मार देने से एक पुलिसकर्मी की मौत हो गई, जबकि चार व्यक्ति घायल हो गए। एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि यह दुर्घटना हजारीबाग शहर से करीब 70 किलोमीटर दूर चौपारण में उस दौरान हुई थी, जब पांच पुलिसकर्मी गश्त पर थे, लेकिन तभी अचानक एक ट्रक ने उन्हें पीछे से टक्कर मार दी।

हजारीबाग के पुलिस अधीक्षक (एसपी) अरविंद कुमार सिंह ने बताया कि जेएपी 7 बटालियन के पुलिसकर्मी ड्यूटी पर थे। तभी एक ट्रक ने अचानक उन्हें पीछे से टक्कर मार दी जिसमें एक पुलिसकर्मी की मौत हो गई और चार घायल हो गए। वाहन चालक को गिरफ्तार कर लिया गया है। उन्होंने बताया कि इस हादसे में घायल हुए पुलिसकर्मियों को शेख भिखारी मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल में भर्ती कराया गया है। मृतक की पहचान अजय दुबे के रूप में हुई है और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। एसपी ने बताया कि ट्रक चालक को गिरफ्तार कर लिया गया है और उसका वाहन भी जब्त कर लिया गया है। इसके अलावा पश्चिमी सिंहभूम जिले में संदिग्ध सीपीआई (माओवादियों) ने दो लोगों की हत्या कर दी। पुलिस अधीक्षक आशुतोष शेखर ने बताया कि रविवार रात को हुई घटना की जांच के लिए पुलिस की एक टीम गुदरी ब्लॉक के गिरू गांव पहुंच गई है। मृतकों में से एक की पहचान रवि पान के रूप में हुई है। वामपंथी उग्रवादियों ने गांव से दो अन्य लोगों का कथित तौर पर अपहरण कर लिया है।

Recent Posts