लुंगी में ड्यूटी कर रहे थे मऊगंज के दरोगा, रिपोर्ट लिखाने आई महिला को भगाया, IG ने लिया एक्शन

मऊगंज

 मध्यप्रदेश के मऊगंज जिले से हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है। जहां एक सब-इंस्पेक्टर लुंगी पहनकर ड्यूटी कर रहा था। इस दौरान थाने पहुंची महिला को उसने डांटकर थाने से भगा दिया। जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हुआ था। मामला संज्ञान में आने के बाद आईजी ने दरोगा को लाइन अटैच कर दिया है।

 दरअसल, यह पूरा मामला हनुमना थाना क्षेत्र हटा पुलिस चौकी का 24 अक्टूबर की शाम बताया जा रहा है। सहायक उप निरीक्षक बृहस्पति पटेल ने महिला को डांटकर भगा दिया था। जिसका वीडियो पास में खड़े किसी व्यक्ति ने बना लिया और वायरल कर दिया।
उप निरीक्षक को लाइन अटैच

रीवा रेंज के पुलिस महानिरीक्षक साकेत पांडे ने हटा चौकी प्रभारी बृहस्पति पटेल का वीडियो वायरल होने के बाद ड्यूटी लाइन अटैच कर दिया है। इस पूरे की मामले की जांच अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक कर रहे हैं।
पहले भी सुर्खियों में रहे हैं उप निरीक्षक

यह कोई पहला मामला नहीं है। जब सहायक उप निरीक्षक बृहस्पति पटेल सुर्खियों में आए हैं। जब वह पहले पिपराही चौकी प्रभारी थे। तब नोटों की गड्डियां गिनते हुए वीडियो वायरल हुआ था। तब उन्हें रीवा जिले के पुलिस अधीक्षक रहे नवनीत भसीन ने निलंबित कर दिया था।