बिहार-मुजफ्फरपुर में 10वीं की छात्रा का डीप पोक तकनीक से अश्लील फोटो किया वायरल

मुजफ्फरपुर.

मुजफ्फरपुर में एक प्राइवेट स्कूल की 10वीं की छात्रा स्कूल नहीं जाना चाहती है। वह डरी-सहमी हुई है। कारण यह है कि किसी साइबर फ्रॉड ने सोशल मीडिया पर उसकी फर्जी आईडी बना ली। अब इस आईडी से वह डीप फेक तकनीक का उपयोग कर छात्रा की अश्लील तस्वीरें वायरल कर रहा है। स्कूल जाने पर छात्रा के दोस्त उसका मजाक उड़ा रहे। उसपर फब्तियां कस रहे।

बदनामी के डर से छात्रा स्कूल नहीं जाना चाहती है। छात्रा के परिजनों ने न्याय की गुहार लगाई है। इधर, सूचना मिलते ही पुलिस साइबर सेल की टीम जांच में जुट गई है। बताया जा रहा है कि चर्चित स्कूल में पढ़ने वाली 10वीं की छात्रा की उसके ही स्कूल के नाम से एक फेक आईडी से फ्रेंड रिक्वेस्ट सोशल मीडिया पर उसके अन्य दोस्तों को भेजा जा रहा है। यह काम पिछले चार से पांच दिनों से चल रहा है। इसकी जानकारी छात्रा को हुई तो वह डर गई। इसके बाद परिजन ने जब इसका कारण पूछा तो बताया कि अब मुझे अपने स्कूल नहीं जाना है। इसके बाद जब इसको देखा गया तो उसके ही स्कूल के नाम से एक फेक आईडी बना कर इसको इंस्टाग्राम आईडी के जरिए उसके क्लास में पढ़ने वाले अन्य साथियों को भेजा जा रहा है।

साइबर सेल वैज्ञानिक अनुसंधान कर रही है
इधर, परिजन ने मिठनपुरा थाना में अज्ञात बदमाशों के खिलाफ में प्राथमिकी दर्ज कराई है। मिठनपुरा थानेदार ने बताया कि एक स्कूली छात्रा को स्कूल के नाम से फेक आईडी बना कर उसे परेशान किया जाने के संबध में शिकायत मिली है। उसकी तस्वीर को वायरल एक सोशल मीडिया के माध्यम इंस्टाग्राम से किया जा रहा है। प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है। साइबर सेल की मदद से जांच की जा रही है। मामले की जांच की जा रही है।

Recent Posts