राजस्थान-अजमेर में राजीनामे के नाम पर 10 हजार रुपये की रिश्वत लेते हेड कांस्टेबल को पकड़ा

अजमेर.

राजीनामा करवाने के नाम पर 10 हजार की रिश्वत लेते हेड कांस्टेबल को एसीबी ने पकड़ लिया। अजमेर एसीबी ने शिकायतकर्ता की सत्यापन के बाद सोमवार को इस कार्रवाई को अंजाम दिया और हेड कांस्टेबल सुरेश चंद को रंगे हाथों पकड़ लिया। फिलहाल एसीबी की टीम हेड कांस्टेबल से मामले में पूछताछ में जुटी है।

एसीबी के एडिशनल एसपी भागचंद मीणा ने बताया कि एसीबी मुख्यालय पर शिकायतकर्ता के द्वारा एक शिकायत दी गई थी। शिकायतकर्ता ने बताया कि आदर्श नगर थाने के हेड कांस्टेबल सुरेश चंद के द्वारा एक परिवाद में राजीनामा करवाने के नाम पर 10 हजार की रिश्वत राशि मांग कर परेशान किया जा रहा है। मामले में शिकायतकर्ता की शिकायत का सत्यापन किया गया।सोमवार को एसीबी टीम के द्वारा इस कार्रवाई को अंजाम दिया गया। एसीबी ने आदर्श नगर थाने के हेड कांस्टेबल सुरेश चंद को शिकायतकर्ता से 10 हजार की रिश्वत राशि लेते रंगे हाथों गिरफ्तार किया है। मामले में हेड कांस्टेबल से पूछताछ जारी है, इसके साथ ही हेड कांस्टेबल के निवास स्थान पर भी तलाशी जारी है।