Rajasthan: सड़क हादसे में पूर्व MP की पत्नी की मौत, मानवेंद्र-बेटा घायल

बाड़मेर.

बाड़मेर के पूर्व सांसद मानवेंद्र सिंह (Manvendra Singh) की कार हरियाणा बॉर्डर पर हादसे (Road Accident) का शिकार हो गई। हादसे में पूर्व सांसद मानवेंद्र और उनका बेटा घायल हो गया, जबकि पत्नी की मौत हो गई। बेटे की हालत गंभीर बताई जा रही है। जानकारी के अनुसार हादसा मंगलवार शाम अलवर जिले नौगांवा के खुसपुरी में हुआ। यह क्षेत्र हरियाणा बॉर्डर के पास है। हादसे के समय गाड़ी में पूर्व सांसद मानवेंद्र सिंह, उनकी पत्नी चित्रा सिंह, बेटा हमीर सिंह और ड्राइवर मौजूद था।

हादसे में पत्नी की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं, पूर्व सांसद मानवेंद्र के सीने की पसली टूट गई है। उनके बेटे हमीर के हाथ और नाक में फ्रैक्चर हुआ है, जबकि कार चालक के पैर में फ्रैक्चर हुआ है। घायलों को इलाज के लिए अलवर के अस्पताल में भर्ती कराया गया है। अलवर एडिशनल एसपी तेजपाल सिंह के अनुसार हादसा करीब पांच बजे हुआ। कंट्रोल रूप पर हादसे की सूचना आने के बाद पुलिस की टीम मौके पर पहुंची। हालांकि, अब तक यह साफ नहीं हो पाया है कि हादसे कैसे हुआ। लोगों की माने तो तेज गति में होने के कारण कार असंतुलित होकर सड़क से उतर गई और डिवाइडर को पार कर एक दीवार से टकरा गई।

मानवेंद्र के पिता रहे विदेश मंत्री
पूर्व सांसद मानवेंद्र सिंह के पिता जसवंत सिंह भाजपा के कद्दावर नेता थे। अटल बिहारी वाजपेयी सरकार में जसवंत सिंह विदेश मंत्री, वित्त मंत्री और रक्षा मंत्री भी रहे थे। वहीं, मानवेंद्र सिंह बाड़मेर से एक बार सांसद रहे चुके हैं, उनकी पत्नी चित्रा सिंह भी राजनीत में सक्रिय थीं। दोनों के एक बेटा और बेटी है, लंबे समय से सांसद अपने परिवार के साथ जोधपुर में रहते हैं।

Recent Posts