कोर कमेटी की बैठक संपन्न

  रीवा
उप मुख्यमंत्री राजेन्द्र शुक्ल की अध्यक्षता में गत दिवस कोर कमेटी की बैठक संपन्न हुई। बैठक को संबोधित करते हुए उप मुख्यमंत्री ने कहा कि कमेटी के सदस्य विभिन्न विभागों में संपादित किए जा रहे कार्यक्रमों एवं योजनाओं में अपनी उपस्थिति सुनिश्चित करें। शासन द्वारा संचालित किए जा रहे राजस्व महाअभियान के तहत नामांतरण, बंटवारा, नक्शा तरमीम, बी-1 के वाचन आदि की कार्यवाही में अपनी सहभागिता निभाएं। तहसीलदार हुजूर की नियमित न्यायालय में उपस्थिति रहे ताकि राजस्व महाअभियान के संकल्प को पूरा किया जा सके। बैठक में विभिन्न विभागों के कार्य संपादन कराने के लिए कोर कमेटी के सदस्यों को विभागवार प्रभारी नियुक्त किया गया है।

उप मुख्यमंत्री शुक्ल ने एक पेड़ माँ के नाम अभियान के तहत शहर के सभी वार्डों के उचित स्थलों में पौधारोपण कराने की बात कही। उन्होंने कहा कि कोर कमेटी के सदस्य इस अभियान में अपनी भागीदारी निभाएं और रीवा को हरा भरा बनाने में सहभागी बनें। इस अवसर पर कोर कमेटी के सभी सदस्यों ने उप मुख्यमंत्री जी को आश्वस्त किया कि उनके निर्देशन में सभी कार्यों में सदस्यों की सहभागिता रहेगी।