म प्र पावर जनरेटिंग कम्पनी में संविधान दिवस मनाया गया

संविधान का हर पन्ना, है शांति का संदेश,
लोकतंत्र की शक्ति से, बना ये अपना देश।
जन-जन की आवाज़ है, ये भारत की आशा,
संविधान में बसी है, हर नागरिक की भाषा।
आओ मिलकर कसम लें, करें इसका सम्मान,
संविधान के आदर्शों से, चमके भारत महान।

इन्ही भावनाओं के साथ म प्र पावर जनरेटिंग कम्पनी के मानव संसाधन एवं प्रशासन कार्यालय में 26 नवंबर को संविधान दिवस मनाया गया । इस अवसर पर सभी अधिकारी व कर्मचारी उपस्थित रहे। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि के रूप में सेवानिवृत्त वरिष्ठ विधि अधिकारी श्री विजेंद्र कुमार उपाध्याय ने संविधान की मूल भावना तथा उसके प्रावधानों को विस्तार से समझाया । एडवोकेट निधि पांडे ने संविधान में वर्णित नागरिको के कर्तव्यों पर प्रकाश डाला और बताया कि 26 नवंबर की तिथि क्यो महत्वपूर्ण है क्योकि इसी दिन 1930 में महात्मा गांधी द्वारा लाहौर अधिवेशन में पूर्ण स्वराज की घोषणा की गई थी । इस अवसर पर उपमहाप्रबंधक लोकेश उपाध्याय व मोहसिन खान ने भारतीय संविधान पर अपने विचार व्यक्त किये। कार्यक्रम में संविधान पर क्विज का आयोजन किया गया एवं सही उत्तर देने वाले कर्मचारियों को पुरुस्कार दिया गया। मुख्य अभियंता मानव संसाधन एवम प्रशासन दीपक कुमार कश्यप ने उपस्थित अतिथियों को धन्यवाद दिया एवं क्विज में सही उत्तर देने वाले कर्मचारियों की सराहना की । कार्यक्रम का संचालन अमर कुशवाहा कार्मिक अधिकारी ने किया । इस कार्यक्रम के नोडल अधिकारी अमन लुम्बा संयुक्त सचिव ने कार्यक्रम के अंत मे सभी अधिकारियों व कर्मचारियों को संविधान का पालन करने व प्रस्तावना की शपथ ग्रहण करवाई।

Recent Posts