चंडीगढ़
हरियाणा कांग्रेस के प्रदेशाध्यक्ष चौधरी उदयभान ने बुधवार को आरोप लगाया कि हरियाणा विधानसभा के चुनाव नतीजे ईवीएम मशीन को हैक करके बदले गए हैं। उन्होंने कहा कि 8 अक्टूबर को चुनाव के नतीजों से पहले कांग्रेस के हरियाणा प्रभारी दीपक बाबरिया को एक मैसेज मिला था। दीपक बाबरिया को यह मैसेज चुनावी नतीजों से पहले सुबह 7:30 बजे आया। जिसमे कहा गया कांग्रेस 14 सीट लूज करेगी। चौधरी उदयभान ने यहां मीडिया से बातचीत में कहा कि इस मैसेज में दावा किया गया था कि 14 विधानसभा सीटों को ईवीएम को हैक करके बीजेपी जीतेगी। उदयभान ने कहाकि 3 मैसेज दीपक बाबरिया को औऱ मिले थेष लेकिन उनकी तबीयत खराब थी, हमें ये मैसेज 9 अक्टूबर को मिल पाए। अगर दीपक बाबरिया को मिले मैसेज हमें सुबह 8 अक्टूबर को ही मिल जाते तो हम नतीजों से पहले ही बीजेपी के षडयंत्र का भंडाफोड़ कर देते।
उदयभान ने आरोप लगाया और कहा ईवीएम हैक होने के कारण ही 14 सीट कांग्रेस ने लूज की हैं। क्योंकि उदयभान ने कहा मैसेज में सुबह ही बता दिया गया था 14 कौन-कौन सी सीट कांग्रेस हार रही है। इस मामले में जो व्यक्ति है दीपक बावरिया उसको जानते हैं।
उदयभान ने कहा दीपक बाबरिया को आशंका है अगर वह उस व्यक्ति का नाम लेंगे तो उसका मर्डर हो सकता है इसलिए वे उसका नाम नहीं बता रहे। चुनाव आयोग में कांग्रेस ने शिकायत की थी। लेकिन, कोई वहां से कार्रवाई की उम्मीद नहीं थी चुनाव आयोग पहले ही सरकार के इशारे पर काम कर रहा था। उदयभान ने कहाकि इस मामले में कांग्रेस अब कोर्ट जाएगी। कांग्रेस के नेताओं की तरफ से जल्द है हाइकोर्ट में याचिका दायर की जाएगी।
हरियाणा विधानसभा में ईवीएम की बैटरी समेत सरकारी अमले के इस्तेमाल समेत चुनाव के अन्य मुद्दों के मामले को लेकर याचिका दायर की जाएगी। पिछड़ा वर्ग प्रकोष्ठ के चेयरमैन कैप्टन अजय यादव के बयान पर उदयभान ने कहा टिकट वितरण पार्टी की एक प्रक्रिया है उसके तहत फैसला हुआ है। टिकट वितरण में प्रदेश चुनाव समिति, सीईसी समेत नेतृत्व की एक पूरी प्रकिया है।
उदय भान बोले अजय यादव को अगर कोई ऐतराज है तो पार्टी के फॉम पर बात रखनी चाहिए मीडिया में नहीं। अजय यादव महत्वपूर्ण पद पर है उनको इस तरह मीडिया में नही बोलना चाहिए। उदयभान ने कहा मैं अजय यादव के बयान पर कोई टिप्पणी नहीं करूंगा वह कांग्रेस के राष्ट्रीय नेता है औऱ कांग्रेस राष्ट्रीय नेतृत्व ही जवाब दे सकता है।
Recent Posts
मुख्यमंत्री डॉ यादव 24 से 29 नवंबर तक निवेश बढ़ाने करेंगे जर्मनी और यूके का दौरा
November 21, 2024
No Comments
आयुष महाविद्यालयों में प्रवेश के लिए समस्त प्रवर्ग/संवर्ग में, न्यूनतम परसेन्टाइल सीमा 15 प्रतिशत तक हुई कम
November 21, 2024
No Comments
मुख्यमंत्री और जनप्रतिनिधियों ने लेक व्यू अशोका ओपन थियेटर में देखी फिल्म
November 21, 2024
No Comments
रोजगार मेले से 177 युवाओं को मिले रोजगार के अवसर
November 21, 2024
No Comments
मध्य प्रदेश में कांग्रेस पार्टी संगठन को विस्तार और मजबूती देने के लिए अब मोहल्ला समितियां बनाएगी
November 21, 2024
No Comments