राजस्थान में शिक्षा विभाग में स्कूल टीचर की बंपर भर्ती, RPSC ने जारी किया नोटिफिकेशन

जयपुर

टीचिंग की सरकारी नौकरी करने का सपना देख रहे युवाओं के लिए राजस्थान में बंपर भर्ती आ गई है। जी हां, हाल ही में राजस्थान लोक सेवा आयोग (RPSC) ने माध्यमिक शिक्षा विभाग के लिए स्कूल लेक्चरर की वैकेंसी निकाली हैं। इस भर्ती का आधिकारिक नोटिफिकेशन जारी हो गया है। वहीं आवेदन की प्रक्रिया 05 नवंबर 2024 से शुरू हो रही है। राजस्थान की इस सरकारी भर्ती में उम्मीदवार 04 दिसंबर 2024 तक आयोग की आधिकारिक वेबसाइट rpsc.rajasthan.gov.in पर जाकर ऑनलाइन अप्लाई कर सकेंगे।

RPSC School Lecturer Notification 2024: वैकेंसी डिटेल्स

राजस्थान स्कूल लेक्चरर की यह वैकेंसी माध्यमिक शिक्षा विभाग में कुल 24 विषयों के लिए निकली है। इसमें हिन्दी, इंग्लिश, संस्कृत, राजस्थानी, पंजाबी, इतिहास, उर्दू, भूगोल समेत अन्य विषय शामिल हैं। किस सब्जेक्ट के लिए कितनी रिक्तियां निकाली गई हैं? इसकी डिटेल्स अभ्यर्थी नीचे टेबल में देख सकते हैं।

Rajasthan Lecturer Subject Wise Vacancy 2024: लिस्ट

विषय का नाम वैकेंसी
हिन्दी 350
संस्कृत 64
पंजाबी 11
इतिहास 90
भूगोल 210
समाजशास्त्र 16
केमिस्ट्री 36
गणित 153
कॉमर्स 340
संगीत 06
कोच कुश्ती 01
कोच हॉकी 01
इंग्लिश 325
राजस्थानी 07
उर्दू 26
राजनीतिक विज्ञान 225
अर्थशास्त्र 35
गृह विज्ञान 16
फिजिक्स 147
बायोलॉजी 67
ड्राइंग 35
फिजिकल एजुकेशन 37
कोच खो खो 01
कोच फुटबॉल 03
कुल 2202

 

School Lecturer Eligibility: योग्यता

राजस्थान की इस भर्ती में आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों के पास संबंधित विषय से मास्टर्स की डिग्री होनी चाहिए। साथ ही (बी.एड/डीएलएड) डिप्लोमा होना भी जरूरी है। योग्यता संबंधित जानकारी अभ्यर्थी विस्तार से भर्ती के आधिकारिक नोटिफिकेशन से चेक कर सकते हैं।

 

PGT Teacher Latest Govt Jobs: सैलरी

स्कूल टीचर की इस भर्ती प्रक्रिया में शामिल होने के लिए उम्मीदवारों की न्यूनतम उम्र 21 वर्ष और अधिकतम उम्र 40 वर्ष होनी चाहिए। उम्र की गणना 1 जनवरी 2025 के आधार पर की जाएगी। ऊपरी उम्र में आरक्षित वर्गों को छूट दी जाएगी। इन पदों पर चयनित उम्मीदवारों को मे मैट्रिक्स लेवल L-12 (ग्रेड पे-4800) के मुताबिक प्रति माह वेतन दिया जाएगा। उम्मीदवारों का चयन प्रतियोगी परीक्षा के जरिए किया जाएगा।

 

RPSC Vacancy 2024 Apply Online: आवेदन शुल्क

आवेदन के दौरान सामान्य और अन्य राज्यों के अभ्यर्थियों को 600 रुपये आवेदन शुल्क का भुगतान करना होगा। वहीं ओबीसी/बीसी/एससी/एसटी अभ्यर्थियों के लिए यह शुल्क 400 रुपये निर्धारित किया गया है। फॉर्म में सुधार करने का चार्ज 500 रुपये है। भर्ती से संबंधित अन्य किसी भी जानकारी के लिए अभ्यर्थी आरपीएससी की आधिकारिक वेबसाइट विजिट कर सकते हैं।

Recent Posts