कुरुक्षेत्र.
अंतरराष्ट्रीय गीता महोत्सव से एक दिन पहले 27 नवंबर को मुख्यमंत्री नायब सैनी द्वारा धर्मनगरी कुरुक्षेत्र को पूरी तरह से स्वच्छ बनाने की पहल के बाद अब जिला प्रशासन भी पूरी तरह से हरकत में हैं। शहर के बनाए 18 क्षेत्रों की हर रोज न केवल जिला उपायुक्त नेहा सिंह रिपोर्ट ले रही है बल्कि शनिवार को वे खुद भी इस अभियान में आगे आई।
उन्होंने खुद ग्रीन बेल्टों से लेकर खाली प्लाटों से भी कचरा उठाया तो वहीं अन्य अधिकारी भी जुटे रहे। करीब दो घंटे तक अलग-अलग क्षेत्रों में यह अभियान चलाया गया तो वहीं इससे पहले उन्होंने अधिकारियों को कड़े निर्देश दिए और कहा कि स्वच्छता को लेकर लापरवाही सहन नहीं की जाएगी। तत्काल कार्रवाई की जाएगी। यहां तक कि हर रोज रिपोर्ट देने में आनाकानी करने पर भी कार्रवाई होगी। वहीं जिला उपायुक्त की सख्ती व आह्वान के चलते न केवल अधिकारी बल्कि कईं संस्थाएं भी सहयोग करती दिखाई दी। उपायुक्त ने कहा कि अब धर्मनगरी को पूरी तरह से स्वच्छ बनाकर ही रहेंगे।
पूर्व राज्यमंत्री ने भी चलाया स्वच्छता अभियान
पूर्व राज्यमंत्री सुभाष सुधा ने भी स्वच्छता अभियान चलाया और कहा कि मुख्यमंत्री की इस पहल को पूरी तरह से सिरे चढ़ाते हुए धर्मनगरी को चमकाया जाएगा। उन्होंने शनिवार को धर्मनगरी स्वच्छ बनाने के लिए अभियान की शुरूआत सर्कट हाउस से की। इस दौरान उन्होंने आम लोगों से लेकर समाज सेवी व अन्य संस्थाओं को भी आगे आने का आह्वान किया। राज्यमंत्री ने खुद भी मोर्चा संभाले रखा।