राजस्थान-भरतपुर में घरेलू विवाद में दादी की हत्या पर आरोपी पिता के बाद नाती भी गिरफ्तार

भरतपुर.

भरतपुर जिले के गढ़ी बाजना थाना क्षेत्र में घरेलू विवाद में पिता द्वारा गोली मारकर मां की हत्या करने और सबूत मिटाने के ढाई माह पुराने मामले में गढ़ी बाजना थाना पुलिस ने आरोपी बेटे को गिरफ्तार किया है। आरोपी बेटे को अब कोर्ट में पेश किया जाएगा। मामले में आरोपी पिता बहादुर सिंह को पूर्व में ही गिरफ्तार किया चुका है।

एसपी मृदुल कच्छावा ने बताया कि गढ़ी बाजना थाना इलाके के गांव हल्लनपुरा सहायपुर में गत 18 मार्च की शाम घरेलू विवाद के बाद बहादुर सिंह ने शराब के नशे में अपनी पत्नी सुमेरा (60) की जानवरों के शिकार के काम आने वाली बंदूकनुमा हथियार से गोली मार कर हत्या कर दी थी। हत्या के बाद बहादुर सिंह ने अपने बेटे केशव (33) के सहयोग से सबूत नष्ट करने के लिहाज से पत्नी की लाश को बिना किसी को सूचना दिए गुपचुप तरीके से जला दिया था। घटना का पता लगने पर 26 मार्च को मृतका सुमेरा के भाई रूपवास थाना इलाके के गांव शक्करपुर निवासी सुखचंदी ने अपने बहनोई बहादुर सिंह और बेटे केशव के खिलाफ हत्या कर सबूत नष्ट करने और आर्म्स एक्ट के तहत मामला दर्ज कराया था। मामला दर्ज होने के कुछ दिनों बाद ही आरोपी पति बहादुर सिंह को तो गिरफ्तार कर लिया गया था, लेकिन बेटा केशव फरार चल रहा था। जिसे शुक्रवार शाम गिरफ्तार कर लिया गया।

Recent Posts