कोचिंग में साथ पढ़ने वाली छात्रा को युवक ने बातचीत के बहाने होटल बुलाया और किया रेप

ग्वालियर
मध्य प्रदेश के ग्वालियर जिले में कोचिंग में साथ पढ़ने वाली छात्रा को युवक ने बातचीत के बहाने होटल बुलाया और रेप किया। आरोपी ने छात्रा को जान से मारने की धमकी दी, उसके अश्लील फोटो और वीडियो भी बना लिए। इसके बाद भी रेप करने वाला पीड़िता को लगातार ब्लैकमेल करता रहा। छात्रा की शिकायत पर आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार करके जेल भेजा। हालांकि जमानत पर बाहर आकर उसने अश्लील वीडियो सोशल मीडिया पर अपलोड कर दिए।

यह पूरा मामला जिले के हजीरा थाना क्षेत्र का है। चार शहर नाका में रहने वाली 17 साल की छात्रा जो 11वीं की छात्रा है। वह स्कूल पढ़ने के साथ ही कोचिंग भी जाती थी। पीड़िता की कोचिंग में मुरैना का रहने वाला विवेक सिकरवार भी पढ़ने आता था। चूंकि दोनों एक ही कोचिंग में पढ़ते थे तो दोनों में अच्छी बातचीत होने लगी। इसका फायदा उठाकर आरोपी ने छात्रा को बातचीत करने के लिए एक होटल में बुलाया और रूम में ले जाकर उसके साथ गलत हरकत करने लगा।

जब छात्रा ने आरोपी का विरोध किया तो उसने उसके साथ मारपीट की और रेप भी किया। इतना ही नहीं आरोपी ने पूरी घटना का वीडियो बना लिया और कुछ अश्लील तस्वीरें भी खींच ली। धमकी देते हुए पीड़िता को मुंह बंद रखने को कहा। आरोपी ने कहा कि अगर अपना मुंह खुला तो जान से मार दूंगा और यह फोटो-वीडियो वायरल करके बदनाम कर दूंगा। डरी-सहमी छात्रा ने किसी से कुछ नहीं कहा। इसके बाद वह दबाव बनाकर छात्रा को ब्लैकमेल करने लगा।

आरोपी परेशान करने के लिए छात्रा के मोबाइल पर अश्लील चैट-वीडियो भेजा करता था। डरी सहमी छात्रा जब भी कोचिंग के लिए जाती वह उसे रास्ते में रोककर परेशान करता। जब छात्रा ने इसका विरोध किया तो उसने बीच रास्ते में उसकी पिटाई कर दी। इस बात की शिकायत छात्र ने थाने में दर्ज कराई। जिसके बाद पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार करके जेल भेज दिया। लेकिन आरोपी जैसे ही जेल से छूट कर आया उसने सोशल मीडिया पर छात्रा के वीडियो और फोटो वायरल कर दिए।

आरोपी ने धमकी है कि यदि उसने मारपीट के मामले में उससे राजीनामा नहीं किया तो वह उसके चेहरे पर तेजाब फेंक कर चेहरा बिगाड़ देगा। इसके बाद दोबारा पीड़िता ने थाने में जाकर शिकायत दर्ज कराई है। पुलिस अधिकारियों का कहना है कि आरोपी की तलाश में पुलिस लगातार उसके घर और रिश्तेदारों के यहां दबिश दे रही है। जल्द ही आरोपी को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।