कोरबा में वाहन स्टैंड कर्मचारी और डॉक्टरों के बीच हुई हाथापाई

कोरबा/रायपुर.

जिला मेडिकल कॉलेज परिसर में मंगलवार की देर शाम उस वक्त अफरा-तफरी का माहौल बन गया, जब जिला मेडिकल कॉलेज के डॉक्टर और वाहन स्टैंड में कर्मचारियों के बीच जमकर हाथापाई हो गई। डॉक्टर और वाहन स्टेशन के कर्मचारी के बीच विवाद हो गया और विवाद इतना बढ़ गया कि थमने का नाम नहीं ले रहा था। डॉक्टर की टीम वाहन स्टैंड के कर्मचारियों से मारपीट करती नजर आए।

इस घटना के बाद अस्पताल परिसर पर लोगों की भीड़ भी एकत्रित हो गई। इसकी सूचना जिला मेडिकल कॉलेज प्रबंधन को भी दी गई। जहां मौके पर पहुंच उन्होंने बीच-बचाव का प्रयास किया। लेकिन उसके बावजूद भी कोई किसी का नहीं सुन रहा था। मारपीट लगभग 15 मिनट तक चलती रही। मारपीट की आवाज सुन जिला मेडिकल कॉलेज में भर्ती मरीज की परिजन भी अस्पताल से बाहर आ गए। मारपीट का यह वीडियो आसपास लोगों ने अपने मोबाइल में कैद किया जो अब जमकर वायरल हो रहा है।

Recent Posts