नीलगंगा क्षेत्र में दुकानों में आग लगी, देखते ही देखते लाखों का माल जलकर खाक,तीन दमकलों की मदद लेनी पड़ी

उज्जैन

उज्जैन के नीलंगगा इलाके की तीन दुकानों में सोमवार सुबह करीब पांच बजे आग लग गई। देखते ही देखते लाखों का माल जलकर खाक हो गया। फायर ब्रिगेड की तीन दमकलों ने मौके पर पहुंचकर आग पर काबू पाया। इस दौरान पूरा इलाका धुएं से भर गया था।

फायरमैन अंकित राजपूत ने बताया कि सोमवार सुबह 5:00 बजे पता चला कि नीलगंगा थाना क्षेत्र की तीन दुकानों में भीषण आग लग गई है। सूचना मिलने के बाद ही हम तुरंत घटनास्थल पर पहुंचे। वहां हमने तुरंत आग को बुझाने का प्रयास किया। आग इतनी भीषण थी कि इसे बुझाने के लिए तीन दमकलों का सहारा लेना पड़ा। घटनास्थल पर नीलगंगा थाना पुलिस भी पहुंच चुकी थी। पुलिस ने बताया कि जिन दुकानों में आग लगी है, उनमें एक टायर की, दूसरी फैब्रिकेशन और तीसरी दुकान डेंटिंग-पेंटिंग की है। पुलिस ने बताया कि आग सुबह पांच बजे लगी है। यह आग कैसे लगी और इस आग से कितना नुकसान हुआ है, इसकी जांच की जा रही है। उसके बाद ही इन सवालों के जवाब मिल सकेंगे।  

 

Powered by the Tomorrow.io Weather API