धनुष की फिल्म ‘रायन’ जुलाई में होगी रिलीज

मुंबई,

धनुष अभिनीत तमिल फिल्म ‘रायन’ 26 जुलाई को सिनेमाघरों में रिलीज होगी। फिल्म के निर्देशक व लेखक भी धनुष हैं। इसका निर्माण सन पिक्चर्स के बैनर तले किया गया है। अभिनेता व फिल्म निर्माता ने सोमवार को सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ पर फिल्म के नए पोस्टर साझा करते हुए लिखा, ‘‘ ‘रायन’ 26 जुलाई से..। ’’ फिल्म में एस. जे. सूर्या, प्रकाश राज, सेल्वाराघवन, संदीप किशन, कालीदास जयराम, दुशारा विजयन, अपर्णा बालमुरली, वरलक्ष्मी सरथकुमार और सरवनन जैसे कलाकार भी नजर आएंगे।

Powered by the Tomorrow.io Weather API