रंधावा ‘लीजेंड्स टूर’ में शीर्ष 10 में शामिल रहे

नवारिनो
 भारतीय गोल्फर ज्योति रंधावा ने यहां लीजेंड्स टूर यूरोप में पहले सत्र में खेलते हुए कोस्टा नवारिनो लीजेंड्स टूर ट्राफी में शीर्ष 10 स्थान हासिल किया।

लीजेंड्स टूर क्वालीफाइंग स्कूल जीतने वाले रंधावा ने अंतिम दौर में इवन पार 72 का कार्ड खेला जिससे वह संयुक्त नौवें स्थान पर रहे।

इससे पहले उन्होंने 68 और 66 के कार्ड खेले थे। इससे 54 होल में उनका कुल स्कोर नौ अंडर का रहा।

अन्य भारतीयों में जीव मिल्खा सिंह (67-75-71) दो अंडर से संयुक्त 32वें स्थान पर रहे।

अब यह भारतीय जोड़ी अगले हफ्ते आयरिश लीजेंड्स टूर्नामेंट में खेलेगी।

वहीं अमेरिका के क्लार्क डेनिस ने 66 का कार्ड खेलकर अपने करियर का छठा लीजेंड्स टूर खिताब जीता।

 

 

 

 

 

 

Powered by the Tomorrow.io Weather API