सीएम मान ने पुलिस अधिकारियों को आवास में दी अच्छी खबर , पंजाब पुलिस के 24 SHO को मिला प्रमोशन

पंजाब
पंजाब पुलिस के SHO के प्रमोशन होने की सूचना प्राप्त हुई है। पंजाब सरकार ने खेल कोटे से 24 SHO को प्रमोट किया है। बताया जा रहा है कि पंजाब मुख्यमंत्री भगवंत मान ने बेहतरीन सेवाओं को देखते हुए SHO को प्रमोट किया है। बता दें कि ये अधिकारी 2011 से पदोन्नति के लिए लंबित हैं।

सीएम मान ने पुलिस अधिकारियों को चंडीगढ़ स्थित अपने आवास में बुलाया और चाय पार्टी के दौरान खुशखबरी दी। फिलहाल इन पुलिस अधिकारियों की तैनाती के आदेश अभी जारी नहीं हुए हैं।

Powered by the Tomorrow.io Weather API