टीकमगढ़
नगर के महेंद्र सागर तालाब में शव मिलने का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है। अब तक यहां अनेक युवक – युवतियों के शव मिलने को लेकर तरह-तरह की अटकलें लगाई जा रही है। बताया गया है कि आज 21 नवंबर 24 को दो दिन से लापता युवक का शव उतराता हुआ मिलने के बाद से इलाके में सनसनी फैली हुई है। मृतक के परिजनों ने युवक की हत्या किए जाने की आशंका जताई है। वहीं कोतवाली टीआई पंकज शर्मा ने सूचना पश्चात मर्ग कायम कर विवेचना आरंभ कर दी है। घटना के संबंध में बताया गया है कि टीकमगढ़ शहर के महेंद्र सागर तालाब में गुरुवार दोपहर 23 वर्षाय युवक रिंकू पुत्र कल्लू कुशवाहा का शव मिला। सूचना मिलते ही नगर निरीक्षक पंकज शर्मा एवं कोतवाली थाना पुलिस मौके पर पहुंची और शव निकालने के लिए एसडीआरएफ टीम को मौके पर बुलाया गया। एसडीआरएफ ने नाव की मदद से तालाब से शव को बाहर निकाला। मृतक की पहचान पुरानी टेहरी निवासी रिंकू कुशवाहा के तौर पर हुई है।
हत्या की जताई आशंका –
घटना के संबंध में मृतक के बड़े भाई गुड्डू कुशवाहा ने बताया कि उसका छोटा भाई रिंकू कुशवाहा बुधवार को सुबह से घर से लापता था। शाम को कोतवाली थाने में गुमशुदगी की शिकायत दर्ज कराई थी। आज गुरुवार पुलिस को महेंद्र सागर तालाब में शव पड़े होने की सूचना मिली। पुलिस के साथ रिंकू के परिजन भी मौके पर पहुंचे। एसडीआरएफ टीम ने शव तालाब से बाहर निकाला। इसके बाद परिजनों से उसकी पहचान कराई गई। शिनाख्त होने के बाद पुलिस ने पंचनामा की कार्रवाई के बाद शव पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेज दिया। बड़े भाई ने रिंकू की मौत को संदिग्ध बताया है। उन्होंने पुलिस से पुरे मामले की जांच करने की मांग की है। मर्ग कायमी के बाद जाँच जारी कोतवाली थाना प्रभारी पंकज शर्मा ने बताया कि रिंकू कुशवाहा के परिजनों ने बुधवार शाम उसकी गुमशुदगी की शिकायत दर्ज कराई थी। आज उसका शव तालाब मे मिला है। परिजनों ने हत्या की आशंका जताई है। फिलहाल मर्ग कायम कर घटना की जांच शुरू कर दी गई है। पीएम रिपोर्ट के बाद मौत के कारणों का खुलासा होगा।
Recent Posts
जमीन अधिग्रहण को लेकर किसानों और पुलिस के बीच टकराव, आंसू गैस के गोले छोड़े गए, स्थिति तनावपूर्ण
November 22, 2024
No Comments
दिल्ली सरकार में पर्यावरण मंत्री गोपाल राय ने कहा- केजरीवाल के काम के सामने भाजपा को अब झुकना पड़ रहा
November 22, 2024
No Comments
मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ने दिया बड़ा बयान, कांग्रेस हमारी सरकार का हिस्सा नहीं, राजनीतिक गलियारों में चर्चाएं तेज
November 22, 2024
No Comments
सीएम नीतीश कुमार ने 8,837 करोड़ रुपए की योजनाओं का उदघाटन कर जनता को दिया बड़ा तोहफा
November 22, 2024
No Comments
अगर आरोपों के सबूत नहीं दिए गए तो वह माफी मांगें, नहीं तो 100 करोड़ की मानहानि का सामना करना पड़ेगा
November 22, 2024
No Comments