दिन के उजाले में चोरी हुई 5 भैंसे, रात के अंधेरे में पुलिस ने पांच आरोपियों को पिकअप वाहन सहित दबोचा

बड़ामलहरा
 बाजना थाना पुलिस ने आज बड़ी कार्यवाही करते हुए पांच भैंस चोरों को रंगेहाथ पकड़ा है। बताते चलें कि ग्राम मलार के विशाल यादव अपनी तीन भैंसों और भाभी की दो भैंसों को जंगल में चरते छोड़ आया था। क्योंकि दोपहर हो गई थी वह खाना खाने घर चला गया था। घात लगाए बैठे पांच शातिर चोरों ने भैंसों को दूसरी हांक दिया। जब विशाल यादव जंगल पहुंचा तो उसकी भैंसें नहीं मिली। वह रोते हुए अपनी भाभी के साथ थाना पहुंचा जहां भैंसों के गुम होने की रिपोर्ट दर्ज कराई।  बाजना पुलिस ने गुम भैंसों की घटना को गंभीरता से लेते हुए अपने मुखबिर तंत्र को सक्रिय किया।

और रात 12 बजे पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली एक पिकअप वाहन कुछ भैंसों को भरकर जा रहा है मुखबिर के बताएं स्थान पर पुलिस ने घेराबंदी की जहां भैंसों से लदा पिकअप वाहन और पांच आरोपियों को पुलिस ने भैंसों सहित पकड़ा है। वहीं पकड़े गए इन पांच आरोपियों के पास से एक बारह बोर का देशी कट्टा एक जिंदा कारतूस बरामद किया गया है।  हम आपको बता दें कि इस क्षेत्र में भैंसों चोरी आम बात हो गई थी यह चोर गिरोह लगातार भैंसों की चोरी को अंजाम दे रहा था। अब जाकर पुलिस के हत्थे चढ़े हैं यह शातिर चोर। यह भैंस चोर अपने साथ बाकायदा दो पिंकअप वाहन लेकर चलते थे वाहन खराब होने पर दूसरे वाहन में भैंसों लाद दिया करते थे। आज हुई भैंसों की चोरी करवाई में दो पिकअप वाहन पांच नग भैंसें और पांच आरोपीयों को रंगेहाथों पकड़ने में सफलता पाई है जैसे ही इन आरोपियों के पकड़े की सूचना गांव के लोगों मिली थाना के सामने मेला लग गया।

Recent Posts