जहानाबाद के निजी नर्सिंग होम मे गर्भावती महिला की मौत :अस्पताल प्रबंधन पर लापरवाही का आरोप

जहानाबाद. शहर में कुकुरमुत्ता की तरह फैले निजी नर्सिंग होम मरीजों के लिए कब्रगाह साबित हो रहे हैं। हर कुछ दिन के अंतराल पर अस्पताल प्रबंधन की लापरवाही से मरीजों की जान जा रही है। ताजा मामला पटना -गया रोड स्थित डॉ श्रीजा प्रकाश के क्लीनिक का है। जहां अरवल जिले के किंजर थाना क्षेत्र के सलेमपुर गांव के रहने वाले एक व्यक्ति ने अपनी पत्नी को तीसरे बच्चे की डिलीवरी के लिए भर्ती कराया था। सुबह में भर्ती होने से पहले मरीज के परिजनों ने पैसे भी जमा कर दिए थे। शाम 6:00 बजे के आसपास जब मरीज की तबीयत बिगड़ने लगी। अस्पताल प्रबंधन के द्वारा एंबुलेंस बुलाकर और जबरदस्ती मरीज को उसमें लिटा दिया गया। परिजनों को कहा गया की तबीयत ज्यादा खराब है इन्हें लेकर पटना जाइए। मरीज के पर जान जहानाबाद शहर से आगे बढ़ रही थे तब तक गर्भवती महिला ने दम तोड़ दिया। गुस्साए परिजन वापस लौट आए और नर्सिंग होम के पास हंगामा करने लगे। आकर्षित परजनों को देखकर अस्पताल के कर्मी और प्रबंधन के लोग वहां से फरार हो गए। जब किसी ने उनकी बात नहीं सुनी तो लोगों ने उंटा मोड़ के समीप एनएच 83 को जाम कर दिया।

Powered by the Tomorrow.io Weather API