चिदंबरम के बेटे को कांग्रेस ने थमाया नोटिस, PM मोदी और राहुल को लेकर दिया था बयान

चेन्नई/नई दिल्ली: पूर्व वित्त मंत्री और कांग्रेस के दिग्गज नेता पी चिदंबरम को बेटे कार्ति चिदंबरम को कांग्रेस ने नोटिस भेजा है। कार्ति चिदंबरम (Kartik Chidambaram) ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी की लोकप्रियता को लेकर तुलना की थी। उन्होंने यह कहा था कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का कोई मुकाबला नहीं है, उनसे मुकाबला करना राहुल गांधी के लिए मुश्किल है। सूत्रों के हवाले से बताया कि तमिलनाडु कांग्रेस अनुशासनात्मक समिति के अध्यक्ष केआर रामासामी (KR Ramasamy) ने कार्ति चिदंबरम को कारण बताओ नोटिस भेजा है। यह नोटिस उन्हें इसी बयान के लिए भेजा गया है। कार्ति चिदंबरम अभी तमिलनाडु की शिवगंगा लोकसभा क्षेत्र से सांसद हैं।

टीवी इंटरव्यू में दिया था बयान
कार्ति चिदंबरम ने यह बयान एक तमिल टीवी चैनल से बातचीत में दिया था। इसमें उन्होंने पीएम मोदी को कांग्रेस नेता राहुल गांधी से ज्यादा लोकप्रिय बताया था। चिदंबरम ने इस इंटरव्यू के दौरान इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीन (EVM) का समर्थन भी किया था। तमिलनाडु कांग्रेस कमेटी (टीएनसीसी) की तरफ से जारी किए नोटिस में कार्ति चिदंबरम से जवाब मांगा है। इसमें उसने पूछा गया है कि उनके खिलाफ अनुशासनहीनता की कार्रवाई क्यों नहीं की जाए? कार्ति चिदंबरम ने न सिर्फ पीएम मोदी की तारीफ की थी बल्कि उन्होंने कांग्रेस के स्टैंड के विपरीत ईवीएम का समर्थन किया था। इससे पहले भी वह ईवीएम के पक्ष में बोलते आए हैं। कार्ति चिदंबरम का यह बयान ऐसे वक्त पर सामने आया था जब कांग्रेस नेता राहुल गांधी मणिपुर से भारत जोड़ो न्याय यात्रा निकालने की तैयारी कर रहे हैं। चिदंबरम के बेटे कार्ति चिदंबरम काफी वक्त से सीबीआई और ईडी की जांच का सामना कर रहे हैं। वह अपने पिता की सीट से 2019 में पहली बार लोकसभा चुनाव जीतकर सांसद बने थे। शिवगंगा सीट का प्रतिनिधितत्व पूर्व वित्त मंत्री पी चिदंबरम करते आए हैं।